न्यास योजनाओं में आवंटित भूखण्डों में निर्धारित अवधि में निर्माण करे

न्यास योजनाओं में आवंटित भूखण्डों में निर्धारित अवधि में निर्माण
नही करने के संबंध में निर्माण अवधि 31 दिसम्बर 2019 तक निर्माण कार्य करे
श्रीगंगानगर। नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर की विभिन्न योजना सद्भावना नगर, माॅडल टाउन, कुंज विहार, कुंज विहार विस्तार, सद्भावना नगर पत्रकार काॅलोनी आदि में आवंटित व निलामी द्वारा क्रय जिन भूखण्डों पर समयावधि में निर्माण नही किया गया है, उन रिक्त भूखण्डों पर राज्य सरकार के आदेशानुसार 31 दिसम्बर 2019 तक निर्माण करने की स्वीकृति प्रदार की गई है।
नगर विकास न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा ने बताया कि उपरोक्त योजनाओं के भूखण्डधारियों द्वारा अपने भूखण्ड पर न्यास से नियमानुसार भवन मानचित्र या निर्माण स्वीकृति जरिये आॅन लाईन आवेदन कर (SSO.RAJASTHAN.GOV.IN पर रजिस्टर/लाॅगिंग ) प्राप्त कर 31 दिसम्बर 2019 तक निर्माण कार्य की कार्यवाही करे। उक्त र्तििथ के पश्चात आवंटित व विक्रय किये गये रिक्त भूखण्डों को निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ