संदीप कौर विकास करवाने के नाम पर वोट मांग रही हैं।चुनावी प्रचार में संदीप कौर ने कहा की मेरी जीत आपकी जीत होगी,गांव का विकास करने का अवसर मेरे को दे।संदीप कौर ने सभा में कहा की सभी पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाऊगी।प्रत्याशी संदीप कौर ने कहा की किसी भी काम के लिए ग्राम सचिव के चकर नही लगाने पडेगे।संदीप कौर के पति ने प्रचार में कहा की समेजा के वार्ड 13 के लोगों के लिए पट्टे बनवाने का काम करवाया जायेगा।सरपंच चाहे तो सब सम्भव हैं।संदीप कौर ने कहा की हर गरीब के साथ हमेशा मैं खड़ी रहूगी। लोगों ने संदीप कौर को समर्थन देते हुए लड्डूओं व संतरो से तोला।मौके पर गांव के भारी मतदाता मौजुद थे।
संदीप कौर विकास करवाने के नाम पर वोट मांग रही हैं।चुनावी प्रचार में संदीप कौर ने कहा की मेरी जीत आपकी जीत होगी,गांव का विकास करने का अवसर मेरे को दे।संदीप कौर ने सभा में कहा की सभी पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाऊगी।प्रत्याशी संदीप कौर ने कहा की किसी भी काम के लिए ग्राम सचिव के चकर नही लगाने पडेगे।संदीप कौर के पति ने प्रचार में कहा की समेजा के वार्ड 13 के लोगों के लिए पट्टे बनवाने का काम करवाया जायेगा।सरपंच चाहे तो सब सम्भव हैं।संदीप कौर ने कहा की हर गरीब के साथ हमेशा मैं खड़ी रहूगी। लोगों ने संदीप कौर को समर्थन देते हुए लड्डूओं व संतरो से तोला।मौके पर गांव के भारी मतदाता मौजुद थे।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे