Advertisement

Advertisement

अनियमितता के कारण चार कियोस्क स्थायी व अस्थायी रूप से बंद


श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशानुसार वित्तीय अनियमितताओं के कारण जिले के चार कियोस्क को तुरंत प्रभाव से स्थायी व अस्थायी रूप से बंद किया गया है। 
सूचना प्रौद्योगिकी की उपनिदेशक श्रीमती रूचि गोयल ने बताया कि सुभाष ईमित्रा ग्राम 8 ईईए पदमपुर में कियोस्क नम्बर के099161718 का शहरी जल योजना गजसिंहपुर, पदमपुर में जल शुल्क बिल राशि जमा करने में वित्तीय अनियमितता के कारण कियोस्क को स्थाई रूप से बंद किया गया है तथा 10 हजार रूपये शास्ति आरोपित की जाती है। इसी प्रकार श्रीराम ईमित्रा रायसिंहनगर में कियोस्क नम्बर के9994651 का पीएचईडी विभाग विजयनगर के जल शुल्क बिल राशि जमा करने में वित्तीय अनियमितता के कारण कियोस्क को स्थाई रूप से बंद किया गया है। कुमावत ईमित्रा विजयनगर में कियोस्क नम्बर के099131879 का पीएचईडी विभाग विजयनगर के जल शुल्क बिल राशि जमा करने में कम्प्यूटर जनरेटेड रसीद न देकर अवैध मोहर लगाकर देने के कारण कियोस्क को अस्थायी रूप से सात दिवस के लिये बंद किया गया है। इसी प्रकार पंचदेव ईमित्रा सूरतगढ में कियोस्क नम्बर के31053370 का पीएचईडी विभाग सूरतगढ के जल शुल्क बिल राशि जमा करने में कम्प्यूटर जनरेटेड रसीद न देकर अवैध मोहर लगाकर देने के कारण कियोस्क को अस्थायी रूप से सात दिवस के लिये बंद किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement