Advertisement

Advertisement

शिव मेडिकोज समेजा कोठी सहित 7 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

                      (छाया चित्र)
श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह) औषधि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के कारण 7 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है। शिव मेडिकोज समेजा कोठी से दस प्रकार की एनडीपीएस दवाओं की बिक्री अनुमति विड्रो कर ली गई है। 
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि बुड़िया मेडिकल स्टोर सूरतगढ का 16 से 20 मार्च, बराड़ मेडिकल स्टोर गांव 11 पी का 16 से 22 मार्च, शान्ति मेडिकल स्टोर रायसिंहनगर का 16 व 17 मार्च, न्यू किरण मेडिकल स्टोर रायसिंहनगर का 16 से 18 मार्च, शिवम मेडिकल स्टोर सूरतगढ का 16 से 18 मार्च, भवानी मेडिकल हाॅल श्रीगंगानगर का 16 से 20 मार्च तथा शिव मेडिकोज समेजा कोठी का 16 से 22 मार्च 2020 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement