Advertisement

Advertisement

ई-बाजार डीलशेयर’ एप्प


श्रीगंगानगर,। कोविड-19 के दौरान सोशल डिस्सटेंसिंग के लिये इस एप्प के माध्यम से किराना स्टोर्स अपना जरूरी सामान विभिन्न निर्माताओं और वितरकों से उचित मूल्यों पर खरीद पाएंगे। राजस्थान में उपस्थित कोई भी किराना स्टोर इस एप्प पर रजिस्टर करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं तथा राजस्थान सरकार की इस मुहिम से जुड़ सकते हैं। 
कोरोना महामारी के मध्यनजर राजस्थान सरकार का यह प्रयास है की आम नागरिक अपनी आवश्यकता की वस्तुओ की खरीददारी अपने घर के निकट ही कर सके, इस ऐप के माध्यम से आम नागरिक अपनी आवश्यकता की वस्तुओ की खरीददारी अपने निकट की दुकान से कर सकेगा। 
’ई-बाजार कोविड एप्प’ को इस लिंक के माध्यम से इनस्टाॅल करें।
http://covid.ebazar.rajasthan.gov.in/apk/covid.apk
 एप्प को इनस्टाॅल करने के बाद एएसओआईडी क्रियेट करें। इसके लिये लिंक https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाये, रजिस्ट्रर विकल्प पर क्लिक करें, सिटीजन आॅपशन पर क्लिक कर जन आधार विकल्प का उपयोग करें। इसके पश्चात ओटीपी विकल्प को चुनें। 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करे, जो आप अपने मोबाईल नम्बर पर प्राप्त करते है। इसके पश्चात अन्य विवरण दर्ज करें। पासवर्ड दर्ज कर इसकी पुष्टि कर लेवें। अंतिम चरण में रजिस्ट्रर विकल्प पर क्लिक करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement