Advertisement

Advertisement

जिले की मण्ड़ियों व गांव-गांव तक होगी फसल खरीद किसान धैर्य बनाए रखे: जिला कलक्टर

रबी फसल खरीद
अनाज मण्ड़ी गंगानगर का पाॅयलेट प्रोजेक्ट का होगा विस्तार

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते द्वारा गंगानगर अनाज मण्ड़ी में पाॅयलेट प्रोजेक्ट के तहत फसल खरीद शुरू की है। जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले है तथा इस व्यवस्था की जयपुर स्तर पर भी सराहना हुई है। श्री नकाते द्वारा इस व्यवस्था से सोशल डिस्टंेसिंग को अपनाते हुए मण्ड़ी में कम नागरिकों की उपस्थिति में अधिकतम फसल को खरीद करना है। 
श्री नकाते ने बताया कि अनाज मण्ड़ी गंगानगर के पाॅयलेट प्रोजेक्ट को केवीएसएस के माध्यम से 8 खरीद केन्द्र तथा जीएसएस के माध्यम से 75 खरीद केन्द्रों पर जिंस खरीद की जाएगी। उन्होने किसानों से आग्रह किया है कि फसल विक्रय के लिए जल्दबाजी न करे। अपनी बारी आने का इंतजार करे। उन्होने कहा कि जल्दबाजी में जहां सोशल डिस्टंेसिंग नही होगी, उस खरीद केन्द्र को बंद कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर का कहना है कि सामान्य तौर पर लगभग 2 माह तक खरीद व्यवस्था चलती है। किसान धैर्य के साथ अपनी फसल बेचेंगे, तो अधिकतम 10-15 दिन और लग सकते है। 
उपखण्ड़ स्तर के अधिकारियों को पाॅयलेट प्रोजेक्ट की जानकारी देंगे
जिला कलक्टर ने बताया कि अनाज मण्ड़ी गंगानगर में प्रारम्भ किये गये पाॅयलेट प्रोजेक्ट की व्यवस्था नीचे स्तर तक जाए, इसके लिए 13 अप्रैल को एसडीएम, मण्ड़ियों के सचिव, सहकारिता के अधिकारियों, पशुपालन तथा कृषि के अधिकारियों को अनाज मण्ड़ी का दौरा करवाकर व्यवथाओं की जानकारी दी जाएगी। जिससे वे अपने क्षेत्रा में खरीद व्यवस्था को सुचारू बना सके। 
जिले में केवीएसएस के खरीद केन्द्र
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार ने सहकारी समितियों के माध्यम से फसल खरीद का निर्णय लिया है। खरीद केन्द्रों को गौण मण्ड़ी घोषित की गई है। केवीएसएस के माध्यम से श्रीगंगानगर, सादुलशहर, पदमपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ तथा घड़साना में फसल खरीद की जाएगी। 
जीएसएस के 75 खरीद केन्द्र
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में जीएसएस के माध्यम से फसल खरीद के लिए 17 एमडी, 12 एच, 11 ईईए, बींझबायला, घमुडवाली, कर्मगढ जगतेवाला, धनूर, 7 एस, जीवनदेसर, रिडमलसर, रतनपुरा, उडसर, 4 जेजे, सांवतसर (पदमपुर), फकीरवाली, 4 ओ, 2 एक्स, नग्गी, पाबूसर, 16 एफएफ, 50 जीजी, डबजाल, 4 बीएलडी, 2 एपीडी, 5 बीएलएम, 10 एएस, 17 जीबी, बिलोचियां, जोड़कियां, रघुनाथपुरा, चैनपुरा, सांवतसर (रायसिंहनगर), लिखमेवाला, भादवांवाला, 22 पीएस, नानूराम खाटां, 50 जीबी, 65 जीबी, हरदासवाली, 5 केएसडी, 15 पीटीडी, सलेमपुरा, 11 एसजेएम, तख्तहजारा, अलीपुरा, 10 जैड, साहिबसिंहवाला, 5 जी छोटी, भैरूपुरा, रामसराजाखडान, 12 जी छोटी, तत्तारसर, 8 एलएल, 12 जीबी, 10 सरकारी, बुगिया, सरदारपुरा बीका, सतझंडा, 89 जीबी, 74 जीबी, 24 एपीडी, मटिलीशिखान, दौलतपुरा, 9 एच बडा, 1 ई बडी, मिर्जेवाला, बाला राजपुरा, 37 बीबी, 2 बीबी-ए, मोटासर खुनी, 71 आरबी, संगराना, थांदेवाला, गोविन्दपुरा तथा रामसराजाटान में फसल खरीद की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement