Advertisement

Advertisement

जोमेटो करेगा निःशुल्क ड्राई राशन आपूर्ति


श्रीगंगानगर। जोमेटो राज्य में कोविड 19 लाॅकडाउन के दौरान निःशुल्क राशन सामग्री उपलब्ध करायेगा। शासन सचिव सि़द्धार्थ महाजन ने जिलेवार लाभार्थी परिवारों की संख्या व इस कार्य हेतु जिलो मंे समन्वयक अधिकारी लगाये है। 
 जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि श्रीगंगानगर में प्रत्येक लाभार्थी परिवार के लिए न्यूनतम 15 किलोग्राम गेहूं एंव 3 किलो दाल अथवा अन्य कोई खाद्य सामग्री ड्राई राशन में जोमेटो कम्पनी उपलब्ध करवायेगी। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर के 500 लाभार्थियों के लिए जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी समन्वयक अधिकारी रहेंगे। जोमेटो अतिशीघ्र वांछित राशन सामग्री जिला मुख्यालय पर उपलब्ध करवाकर जिलेवार उपलब्ध करवाई गई। मात्रा का विवरण खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग को देगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement