Advertisement

Advertisement

लिंच-सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, पटना होगी संचालित


श्रीगंगानगर। रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु लिंच-सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। पार्सल रेलसेवा दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की देश में आपूर्ति हेतु उपयोगी होगी साथ ही यह ई-कामर्स कम्पनियांे के लिये भी उपयोगी साबित होगी। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियांे, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार लिंच-सालचापरा पार्सल स्पेशल रेलसेवा 9 अप्रैल 2020 को लिंच से सायं 6 बजे रवाना पालनपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टुण्डला, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, सोनपुर, कटिहार, न्य जलपाईगुड्डी, न्यू गौहावटी होते हुए 12 अप्रैल 2020 को सायं 7 बजे सालचपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा 13 अप्रैल 2020 को सालचापरा से 7 बजे रवाना होकर 16 अप्रैल 2020 को 8 बजे लिंच पहुॅचेगी। रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement