Advertisement

Advertisement

Sameja kothi- प्रगतिशील किसान ने नवाचार कर केसर की खेती की अच्छी आमदनी की उम्मीद

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा) श्रीगंगानगर जिले के तहसील रायसिहनगर के सीमावर्ती क्षैत्र के एक प्रगतिशील किसान ने परम्परागत फसल चक्र में नवाचार करके केसर की खेती की हैं।हालांकि केसर बिजाई काश्तकार दरबारा सिह चक 79 एनपी ने एक कनाल जगह में किया हैं लेकिन फुल उत्पादन आशाजनक हुआ हैं।
किसान ने बताया कि प्रयोग के तौर पर केसर बिजान किया हैं अबकि बार यदि भाव अच्छा मिला तो केसर कि खेती ज्यादा करेगें।किसान ने बताया की केसर की बिजाई सितम्बर माह में की जाती हैं,इसका बीज लगभग 50 हजार प्रति किलो मिलता हैं एक बीघा लगभग 300 ग्राम बीज से बिजान किया जाता हैं।यदि कृषि विभाग बिजाई को लेकर प्रोत्साहन दिखाये तो किसान की आमदनी में सुधार लाया जा सकता हैं।क्योंकि केसर बाजार में काफी महंगा मिलता हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement