Advertisement

Advertisement

धर्म गुरूओं के सामुहिक प्रस्ताव से सरकार को सूचित किया जाएगा: जिला कलक्टर

धार्मिक स्थल आमजन के लिए खोलने को लेकर हुई वीसी

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के मध्यनजर जिले में धार्मिक स्थल आमजन के लिए खोलने को लेकर सभी धर्म गुरूओं के सामुहिक प्रस्ताव से राज्य सरकार को अवगत करवा दिया जाएगा। 
जिला कलक्टर बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के धर्म गुरूओं से वीसी के माध्यम से चर्चा के पश्चात बैठक में बोल रहे थे। उन्होने बताया कि वीसी में हिन्दु, सिख, मुसलिम व क्रिश्चयन समुदाय के धर्म गुरू शामिल हुए। सभी धर्म गुरूओं ने सामुहिक सहमति से चर्चा कर इस समय धर्म स्थलों को आमजन के लिए अभी खोलने का उचित समय नही है। वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण के रोगियों की संख्या बढ रही है। इस संक्रमण पर जब नियंत्रण होने लगेगा या संख्या में कमी होने लगेगी, तब फिर से विचार किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सभी धर्म गुरूओं द्वारा जो सामुहिक सहमति का प्रस्तवा आया है। इस प्रस्ताव से राज्य सरकार को सूचित कर दिया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement