Advertisement

Advertisement

कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन करावें


श्रीगंगानगर,। कोविड-19 माहामारी के चलते प्रवासी श्रमिकों के पलायन के कारण हुई श्रमिकों की कमी को पूरा करने तथा राजस्थान के बाहर के आए जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्धेश्य से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कौशल योजना के तहत आॅनलाईन प्लेटफार्म तैयार किया गया है। 
आरएसएलडीसी व श्रम कौशल रोजगार विभाग के अध्यक्ष डाॅ0 नीरज कुमार पवन ने वीसी के दौरान बताया कि राज कौशल पार्टल पर श्रमिक एवं नियोक्ता के लिए सेवाएं उपलब्ध है। यहां श्रमिक अपनी इच्छा अनुसार किसी कार्य विशेष में प्रशिक्षण के लिए नियोक्ता श्रमिक जनशक्ति तलाशने के संबंध में आवश्यकताएं दर्ज करवा सकते है। अब तक श्रीगंगानगर जिले में कुल 8490 प्रवासी श्रमिकों का सर्वे हो चुका है, जिसमें से 200 श्रमिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन करा चुके है। 
प्रशिक्षण के इच्छुक प्रवासी श्रमिक अपनी सूचना आरएसएलडीसी जिला कौशल समन्वयक के दूरभाष नम्बर 7726007844 व श्रम विभाग के दूरभाष नम्बर 0154-2451603 पर तथा जिला उद्योग केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0154-2440164 पर दे सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement