Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी - गौरव पथ पानी से लबालब लोग परेशान

समेजा कोठी(सतवीर सिंह मेहरा) उप तहसील समेजा कोठी में वर्ष 2016- 17 में राजस्थान सरकार ने आवागमन को सुचारू बनाने के लिए ग्रामीण गौरव पथ द्वितीय चरण के तहत ग्राम पंचायत समेजा में आंतरिक सीमेंट कंक्रीट सड़क मय नाली निर्माण कार्य जो कि 60 लाख की लागत से करवाया गया था जो सुविधा की बजाए परेशानी युक्त रास्ता बन गया है। जरा सी बरसात होने पर यह गौरव पथ लबालब बरसाती पानी से भर जाता है जिससे राहगीर परेशान देखे जा सकते हैं। उस समय निर्माण कार्य कार्यकारी संस्था के जिम्मेदार अधिकारी ने पानी निकासी की व्यवस्था के बारे में ध्यान नहीं रखा अब गौरव पथ पर पानी खड़ा होने के कारण गौरव पथ से सीमेंट कंक्रीट उखड़ने की संभावना बन गई है। गाव की मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को आवाजाही में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही गौरव पथ के दोनों साइड बनी हुई नालियां मिट्टी भराव के कारण बिल्कुल ब्लॉक पड़ी है जिम्मेदार अधिकारी ने नाली सफाई की व्यवस्था तक नहीं की है। गौरव पथ पर पानी भरा होने के कारण मौसम जनित मच्छर मक्खी पनपने की संभावना बनी रहेगी। हमारा अनुरोध है की गौरव पथ के जिम्मेदार अधिकारी इस अव्यवस्था की तरफ तुरंत ध्यान दें ताकि लोगों को राहत दी जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement