Advertisement

Advertisement

विधायक गौड़ की अनुशंसा पर तीन करोड़ 50 लाख से बनेगी ग्रामीण क्षेत्र में सड़कें

श्रीगंगानगर, 15 सितम्बर। शहर से लेकर गांवों तक विधायक श्री राजकुमार गौड़ के प्रयासों से चहंूओर विकास कार्य निरंतर जारी हैं, वहीं किसानों को अपनी फसल लाने ओर बेहतर आवागमन के लिये कोई परेशानी न हो इसके लिये  विधायक श्री राजकुमार गौड़ की अनुशंषा पर सात नवीन ग्रामीण सड़कों को बनाने की मजूरी राज्य सरकार ने दे दी है। जिसके तहत जल्दी ही कार्य शुरू हो जायेगा। इन सड़कों के निर्माण पर  लगभग 3,50,00000 खर्च होंगे । राज्य की गहलोत सरकार आमजन से लेकर गांव के अंतिम छोर तक बैठे हर ग्रामीण के बारे में कितना सोचती हैं ओर हर व्यक्ति को बेहतर सुविधा देने के लिये तत्पर है। इसके लिय मुख्यमंत्राी से लेकर स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ भी विधानसभा क्षेत्रावासियों को नवीनतम सुविधाएं दिला रहे है।

विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने बताया कि उन्होंने कृषि उपज मंडी समिति क्षेत्रा श्रीगंगानगर (अनाज) के अंतर्गत स्वीकृत नवीन सड़कों (किसान पथ) के लिये सात सड़कों के लिये राज्य सरकार को अनुशंषा भेजी थी, जिसके तहत अब इन सड़कों के लिये राशि स्वीकृत हो गई है। जिसमें मिसिंग लिंक महियांवाली (लाधूवाला) रोड से कस्सी नंबर 3 वाया 17 एलएनपी की ढ़ाणियां स्वीकृत लम्बाई 2.75 ओर स्वीकृत राशि 91.58, मिसिंग लिक 8 एचएच रोड से ढींगावाली राठान स्वीकृत लम्बाई 2.25 ओर स्वीकृत राशि 74.93, मिसिंग लिंक महियावाली एचएच माईनर ब्रिज से 6 एचएच रोड स्वीकृत लम्बाई 0.75 ओर स्वीकृत राशि 30.98, मिसिंग लिंक 28 एलएनपी से सूरतगढ़ रोड (वेयर हाऊस के साथ) स्वीकृत लम्बाई 0.25 ओर स्वीकृत राशि 13.33, अप्रोच रोड लाधूवाला रोड से अकालियों की ढ़ाणी (26 एलएनपी) स्वीकृत लम्बाई 2.75 ओर स्वीकृत राशि 91.58, गणेशगढ़ रोड से अप्रोच रोड ढ़ाणियां स्वीकृत लम्बाई 0.75 ओर स्वीकृत राशि 24.98 तथा मिसिंग लिंक गणेशगढ़ गऊशाला  स्वीकृत लम्बाई 0.75 ओर स्वीकृत राशि 24. 98 रूपये है। जिसके तहत यह नवीन सड़कें बनाई जायेगी।
विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि शहर से लेकर गांवों तक में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण हो ओर ये सड़के काफी सालों तक बेहतर गुणवत्ता के साथ चलें, इसलिये गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराना ही मेरा लक्ष्य है। विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, चाहे वह सड़क निर्माण हो, स्कूल निर्माण हो या कोई जरूरी सार्वजनिक स्थान। क्योंकि राज्य की गहलोत सरकार आमजन के साथ हैं ओर आमजन को अच्छी ओर बेहतर सुविधा देना चाहती है, जिसकी जनता हकदार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement