Advertisement

Advertisement

विधायक राजकुमार गौड़ की अनुशंसा पर गांवों में हो रहा बेहतर शिक्षा का विस्तार

विधायक गौड़ के प्रयासों से अब गांव सियागावाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया क्रमोन्नत

श्रीगंगानगर, 11 सितम्बर। विधायक श्री राजकुमार गौड़ के बहुआयामी व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र में विकास की गंगा के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में बेहतर शिक्षा भी गांव के बच्चों को मिल रही है। जिससे उन्हेें अब गांव से बाहर जाना नही पड़ रहा है। वहीं अब श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ के प्रयत्नों से गांव सियागावाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को भी उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के आदेश संयुक्त शासन सचिव ने माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक को दिये है। जिस पर अब गांव की इस स्कूल को उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा मिल गया है। यह सबकुछ विधायक राजकुमार गौड़ की अनुशंसा पर हुआ है और इसके तहत गांव सियागावाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। वहीं विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने इसके लिये राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ओर शिक्षा मंत्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा को आभार जताया है। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि विद्यालय क्रमोन्नत होने से इसका सीधा फायदा गांव से शहर की ओर जा रहे गांव के विद्यार्थियों को मिलेगा, अब वे गांव में रहकर ही बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेगें।
विधायक गौड़ ने बताया कि उनके समक्ष ग्रामीणों ने गांव सियागावाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने की मांग रखी थी, जिसे उन्होंने संबंधित विभाग को अनुशंषा पत्र भेजकर स्कूल को राजकीय माध्यमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की अनुंशसा की थी। जिस पर कार्यवाही अमल में लाते हुए शिक्षा विभाग ने गांव सियागावाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया। इससे वहां के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्होंने विधायक श्री राजकुमार गौड़ का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब हैं कि विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने इससे पहले गांव के कई स्कूलों को भी विशेष दर्जा दिलाकर गांव के विद्यार्थियों में आशा की नई किरण दी है। वहीं इससे पूर्व भी विधायक गौड़ के प्रयास से गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा के गांव नेतेवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रमोन्नत कराया गया था। इसके साथ-साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एफ ब्लाॅक में एमएलए कोटे से सात लाख रूपये से हाॅल कमरे का निर्माण, स्काउट गाइड परिसर में एमएलए कोटे से ब्लाॅक का निर्माण कार्य पांच लाख की लागत से कराया जा रहा है। इसके साथ समीपवर्ती गांव 5 जी छोटी सहारनावाला, मनफूलसिंहवाला, 4 जैड पंचायत मुख्यालय पर पशुपालन सब सेंटर खोले जा रहे है एवं ग्राम पंचायत नेतेवाला के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कर दिया गया है। जिसके लिये श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ प्रयासरत्त थे। वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र नेतेवाला को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द करने एवं गांव 5 ई छोटी ओर गांव 17 एमएल पठानवाला को उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिये क्रमोन्नत भी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement