Advertisement

Advertisement

बैठक बुलाकर एक नये युवा मंडल का निर्माण किया, युवा मण्डल के कार्यो का निरीक्षण किया

 


रायसिहनगर/आज गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र, श्रीगंगानगर ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार) के जिला युवा समन्वयक श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रजापति युवा मंडल संस्था 68 आर. बी.में युवा मंडल द्वारा किये गए कार्यों का विवरण लिया और युवाओं को फिट इंडिया अभियान, जल शक्ति अभियान, पोषण अभियान, वृक्षारोपण अभियान, हर घर सहजन अभियान, से युवाओं को जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवा मंडल के सभी सदस्यों मुकेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, अभिषेक ने माल्यार्पण कर एवं शोल ओढाकर शेखावत जी का स्वागत किया। शेखावत जी ने युवाओं को नशे से दूर रहने और फिट इंडिया मूवमेंट पर विचार विमर्श किया और उनको प्रेरित किया कि ग्रामीण इलाकों में आप इसी तरह कार्य करते रहें और फिट इंडिया मूवमेंट पर युवाओं को खेलने  और प्रतिदिन योगा करने के लिए जागरूक किया जाए ।अंत में उन्होंने पौधारोपण किया इस दौरान ममता, पूजा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इसके  बाद मे अंबेडकर युवा मंडल 67आर.बी के सदस्यों के साथ मीटिंग करके निष्क्रिय युवा मंडल को सक्रिय किया गया। इसके अलावा खाटां समाज सेवी युवा मंडल का भी निरीक्षण किया गया और खेल मैदान का उद्घाटन करके वृक्षारोपण किया इस दौरान निशांत, अजय कुमार आदि युवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे।इसके बाद में गांव 40 पी एस में युवाओं की बैठक बुलाकर एक नये युवा मंडल का निर्माण भी किया गया इस दौरान हरविंद्र पन्नू, हर्ष पन्नू, एकम सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement