Advertisement

Advertisement

गांववासियों की मांग पर नेतेवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई महिला चिकित्सक की नियुक्ति

ग्रामवासियों ने विधायक श्री राजकुमार गौड़ का जताया आभार

श्रीगंगानगर,। ग्राम पंचायत नेतेवाला के पंचायत मुख्यालय पर विधायक श्री राजकुमार गौड़ की अनुशंसा पर नव क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब चिकित्सक नियुक्ति होने से गांववासियों में खुशी का माहौल है। इस नव क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅ. पूजा पवार की नियुक्ति हुई। ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत नेतेवाला में श्री राजकुमार गौड़ के विधायक बनने के पश्चात विकास की गंगा बही हुई है, पूर्व में जहां विधायक श्री राजकुमार गौड़ के प्रयासों से यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बदला गया था। वहीं अब इनके प्रयासों से यहां पर डाॅक्टर की भी नियुक्ति हुई है। ग्रामीणों व महिलाओं की खासतौर से इस केंद्र पर महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग थी जो कि अब पूरी हो गई है।
वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि पूर्व में ग्रामवासी लगातार विधायक श्री राजकुमार गौड़ से मिलकर के इस बात की मांग कर रहे थे कि नव क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो कि आपके प्रयासों से स्वीकृत हुआ है, उसमें किसी महिला चिकित्सक की ही नियुक्ति की जाए ताकि गांव की गर्भवती व अन्य जरूरतमंद महिलाओं को इनकी चिकित्सीय सेवाओं का लाभ मिल सके। वहीं इसके साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के आंदोलन को भी गति मिल सके। ग्रामवासियों ने बताया कि ने कहा कि महिला डाॅक्टर होने से जहां एक ओर महिलाएं व बच्चियां अपने रोग के बारे में निसंकोच इनसे राय कर सकती है। वहीं महिला चिकित्सक इनके दर्द को भी भलीभांति समझ करके इनका सही इलाज कर सकती है। ग्रामवासियों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब डाॅक्टर बैठने से पूरी तरह से चिकित्सालय शुरू हो जाएगा, यहां पर डिलीवरी की भी सुविधा गांव की महिलाओं को मिलेगी। इसके साथ-साथ लैब टैक्नीशियन व अन्य स्टाफ के कारण गांववासियों को अब छोटी-मोटी बीमारियों के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं ग्रामवासियों ने कहा कि वे विधायक श्री राजकुमार गौड़ के इस कार्य के प्रति आभारी है। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा डाॅ. पूजा पंवार का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर युवा नेता सुभाष गोयल, अनिल मरोता, विनोद मारोता, प्रधान वर्मा कृष्ण लाल मंडावरा, शंकरलाल बाजीगर, जरनैलसिंह राजपूत, प्रतापसिंह पवार, भरत वीर कोटिया, नरेश छापरवाल, सुशील नाथ योगी, श्रवण सिंह, बेअंत सिंह, रामकुमार, गोपीराम झटवाल सोहन खान भाटी संजय मंधनिया आदि गणमान्य नागरिकगण शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement