Advertisement

Advertisement

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेरे नाम से मांगी जा रही राशि, झांसे में न आये कोईः- श्री राजकुमार गौड़


.विधायक श्री राजकुमार गौड़ की फर्जी आईडी बनाकर मांगी जा रही हैं राशि, गौड़ ने की अपीलः सचेत रहे न देवें राशि
श्रीगंगानगर, 22 अक्टूबर। फर्जी फेेसबुक आईडी बनाकर एवं हैक करके अवांछित लोगों द्वारा रूपये मांगने का फर्जीवाड़ा जोरों पर है, इस फर्जीवाड़ा में अब तक पुलिस अधिकारियों से लेकर राजनीतिज्ञ भी आ चुके है। वहीं अब श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ के नाम से भी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात अवांछित लोग सोशल मीडिया के सहारे लोगों से रूपये मांग रहे हैं, जिस पर श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने तुरंत सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों को सूचना दी ओर एक रिपोर्ट थाने में दी है। इस सूचना पर पुलिस की आईटी टीम भी सक्रिय हो गई है ओर इस व्यक्ति को सर्चिग करने में लगी हुई है। दूसरी ओर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने आमजन से अपील की हैं कि कोई भी व्यक्ति फेसबुक के माध्यम से मेरे नाम से रूपये मांगता हैं तो उसकी शिकायत पुलिस से करें ओर मेरे नाम से रूपये मांग रहे संबंधित जालसाज को कोई भी राशि न देवें। क्योंकि आजकल ऐसे कारनामें रोज हो रहे हैं, जिसमें पुलिस अधिकारी से लेकर राजनीतिज्ञों तक की आईडी हैक करके या फर्जी आईडी बनाकर ऐसे ठगी वाले कार्य करते आ रहे है।
गौरतलब हैं कि कुछ दिनों पूर्व श्रीगंगानगर जिले के एसपी रहे श्री राहुल कोटकी के नाम से भी फर्जी आईडी बनाकर उनके फेसबुक दोस्तों से सहायता के नाम पर रूपयों की मांग की गई थी। वहीं इससे पहले श्रीगंगानगर जिले के एक पत्राकार के नाम से भी फर्जी आईडी बनाकर सहायता के रूप में रूपयों की मांग की थी। जिसकी शिकायत भी थाने में दी हुई है, उसकी भी जांच जारी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement