Advertisement

Advertisement

गंगानगर स्थापना दिवस पर मास्क वितरण का कार्यक्रम

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों की बनाई 6 टीमें

श्रीगंगानगर, । गंगानगर स्थापना दिवस 26 अक्टूबर 2020 को शिवपूर हैड व महाराजा गंगासिंह चैक पर कार्यक्रम के पश्चात सायं 5 बजे मास्क वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मास्क वितरण का कार्य करेंगे। 
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, सीईओ जिला परिषद टीना डाबी, एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़ व नगरपरिषद के स्टाॅफ सहित यह टीम बीरबल चैक से इंदिरा चैक, मौची मोहल्ला व धानक मोहल्ला में, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, जिला परिवहन अधिकारी सुमन, आयुक्त नगरपरिषद श्रीमती प्रियंका बुडानिया, अधीशाषी अभियंता, नगरपरिषद स्टाॅफ वाल्मिकी मोहल्ला व कृष्णा टाॅकिज एरिया में मास्क वितरण का कार्य करेंगे। 
इसी प्रकार एसडीएम गंगानगर श्री उम्मेद सिंह रतनू, सहायक कलक्टर, सहायक निदेशक लोक सेवाए, जिला उधोग केन्द्र के अधिकारी, तहसीलदार गंगानगर इंदिरा चैक से कबीर चैक तक दाहिनी क्षेत्र का भाग, राजस्व अपील अधिकारी श्री करतार सिंह पूनिया, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हुकमाराम, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, अधीशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी व नगरपरिषद का स्टाॅफ इंदिरा चैक से कबीर चैक तक बायां भाग एरिया में मास्क वितरण करेंगे। 
उन्होंने बताया कि एसीईओ जिला परिषद मुकेश बारेठ, पेयजल के अधीक्षण अभियंता, उपनिदेशक कृषि, सीएमएचओ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद व नगरपरिषद स्टाॅफ कबीर चैक से पूर्व दिशा जाते हुए राईट साईड एरिया में तथा उपनिदेशक महिला बाल विकास, पीएमओ, जिला आयुर्वेद अधिकारी, अधीशाषी अभियंता जल संसाधन तथा नगरपरिषद का स्टाॅफ कबीर चैक पुरानी आबादी शुगरमिल तक लेफ्ट साईड एरिया में मास्क वितरण का कार्य करेंगे। 
------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement