Advertisement

Advertisement

आबकारी विभाग द्वारा विशेष निरोधात्मक अभियान जारी ,जिले भर में अनेक स्थानों पर हुई कार्यवाही

जिले भर में अनेक स्थानों पर हुई कार्यवाही

श्रीगंगानगर, । संयुक्त शासन सचिव वित्त (आबकारी) विभाग राजस्थान सरकार व आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार भरतपुर व भीलवाड़ा जिले में हुई शराब दुःखांतिका को मध्यनजर श्री महावीर प्रसाद वर्मा जिला कलक्टर श्रीगंगानगर के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देशन में श्रीगंगानगर शहर के आबकारी निरीक्षक सुरेश मय जाब्ता के द्वारा रैड गश्त के दौरान आरोपी मखन सिंह पुत्रा श्री जोगेन्द्र सिंह रायसिक्ख नि. 4 बी बड़ी पक्की पीएस-हिन्दुमलकोट श्रीगंगानगर के कब्जा से चार लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज किया तथा श्रीगंगानगर ग्रामीण के आबकारी थानाप्रभारी मय जाब्ता के द्वारा चुनावढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 24 एमएल में कार्यवाही के दौरान 200 लीटर लाहण नष्ट किया। रायसिंहनगर के आबकारी निरीक्षक व थानाप्रभारी व मुकलावा पुलिस थानाप्रभारी के द्वारा गांव 8 एनपी,15एनपी, 22 एनपी, डाबला, उड़सर में संयुक्त कार्यवाही के दौरान अवैध शराब के उपकरण नष्ट व 300 लीटर लाहण नष्ट की गई तथा अनूपगढ़ क्षेत्रा के आबकारी थानाप्रभारी मय जाब्ता के द्वारा गांव बाण्डा, बाण्डा काॅलोनी, सलेमपुरा में रैड गश्त के दौरान 600 लीटर लाहण नष्ट तथा सलेमपुरा निवासी गुरनाम सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र श्री अमर सिंह रायसिक्ख व ऋषी कुमार पुत्र श्री मदनलाल रायसिक्ख से कुल नो लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग दर्ज किए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement