समेजा के हैरीविक का न्यु गाना रिलिज

समेजा कोठी।ग्रामीण क्षैत्र के युवा कलाकार हेरीविक ने 13 मार्च 2021को पंजाबी गायिका सुदेश कुमारी के साथ नया गाना ऑफरन रिलीज किया हैं।गाने के लेखक पंजाब के रसोली गांव के विक्की धालीवाल हैं।गाना जैसे शामव पांच बजे रिलिज हुआ युवाओं ने हेरी को बधाई देना शुरू कर दिया।बताया जा रहा हैं की यह गाना युवाओं को काफी पंसद आया।इससे पहले रिक्वेस्ट, टाईगर व स्नेक,चेते रखया कर वे गाना रिलीज किया था जो बेहद पंसद किये जा रहे हैं।समेजा गांव के लोगों ने युवा को गाना रिलिज होने पर शुभकामनाए दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ