Advertisement

Advertisement

चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पंजीकरण को लेकर अधिक राशि वसूली, टिब्बी के सूरेवाला में ईमित्र की आईडी को स्थायी रूप से किया बंद

 चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पंजीकरण को लेकर अधिक राशि वसूली, टिब्बी के सूरेवाला में ईमित्र की आईडी को स्थायी रूप से किया बंद  


हनुमानगढ़। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी से पंजीकरण को लेकर अधिक राशि वसूलना ईमित्र कियोस्क को भारी पड़ गया। सूचना, प्रोद्योगिक एवं संचार विभाग के उपनिदेशक श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि टिब्बी के सूरेवाला में ईमित्र संचालक श्री पवन कुमार (कियोस्क आईडी- K100176650) के विरूद्ध एक लाभार्थी ने चिरंजीवी योजना के पंजीकरण को लेकर अधिक राशि वसूल करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग टिब्बी की टीम के द्वारा ईमित्र कियोस्क का निरीक्षण किया गया। जिसमें उक्त ईमित्र संचालक के द्वारा अनियमितता करना पाया गया। लिहाजा सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग टिब्बी के प्रोग्रामर की अनुशंसा रिपोर्ट के आधार पर ईमित्र कियोस्क की आईडी को स्थायी रूप से बंद किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement