जिला स्थापना दिवस पर आज होेंगे विभिन्न कार्यक्रम
हनुमानगढ़। जिला स्थापना दिवस 12 जुलाई पर आज जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। एडीएम श्री अशोक असीजा ने बताया कि जिला स्थापना दिवस पर सुबह 7 से 8 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान किया जाएगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ज्ञानोदय पार्क में सुबह 7 बजे पौधरोपण किया जाएगा। सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम और उसके बाद पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह साढ़े 8 बजे बा-बापू वाटिका में पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद सुबह 9 बजे कोरोना जागरूकता रैली व मास्क वितरण का कार्यक्रम होगा। जिला मुख्यालय पर सुबह 10 बजे शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन प्रजापत धर्मशाला में होगा। कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल इसके प्रभारी हैं। प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सुबह 11 बजे जिला चिकित्सालय हनुमानगढ टाउन और सीएचसी नोहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। एडीएम ने बताया कि जिला स्थापना दिवस पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय समय पर जारी समस्त निर्देशों की पालना प्रभारी अधिकारी के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे