Advertisement

Advertisement

जल संसाधन खण्ड रायसिंहनगर में जल संगमों में चुनाव 1 सितम्बर से संगमवार लगेंगे शिविर, मतदाता सूची में नाम जुड़ेगे

 जल संसाधन खण्ड रायसिंहनगर में जल संगमों में चुनाव

1 सितम्बर से संगमवार लगेंगे शिविर, मतदाता सूची में नाम जुड़ेगे
श्रीगंगानगर,। जल संसाधन रायसिंहनगर खण्ड में जल संगमों में चुनाव करवाये जाने है, जिस हेतु जमाबंदी के अनुसार मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता श्री अनिल मीणा ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली में कृषकों की सहभागिता के संशोधन नियम 2018 के अनुसार भू-स्वामी के स्थान पर भू-स्वामी और उनके पति या पत्नी है, प्रतिस्थापित की जायेगी, के अनुसार अतिरिक्त मतदाताओं के नाम जोड़े जाने है, इसको लेकर संगम मुख्यालय पर शिविर लगाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर को जैतसर, 17जीबी, 28 जीबी में, 2 सितम्बर को 37 जीबी, 39 जीबी और 65 जीबी में, 3 सितम्बर को 69 जीबी, 72 जीबी और 78 जीबी में, 6 सितम्बर को 86 जीबी, 7 जीबी, 12 जीबी में, 7 सितम्बर को 22 जीबी, रामसिंहपुर, 43 जीबी, 8 सितम्बर को 52 जीबी, 63 जीबी, 90 जीबी, 9 सितम्बर को 6 एलसी, फकीरवाली, आरबी अपर प्रथम, 10 सितम्बर को आरबी अपर द्वितीय, आरबी अपर तृतीय, जलौकी, 13 सितम्बर को बाला, आरबी लोवर प्रथम, पटिया, 14 सितम्बर को संगराना प्रथम, संगराना द्वितीय व संगराना तृतीय, 15 सितम्बर को संगराना चतुर्थ, लखामाईनर, आरबी लोवर द्वितीय, 17 सितम्बर को आरबी लोवर तृतीय, आरबी लोवर चतुर्थ व पंचम, 20 सितम्बर को आरबी लोवर षष्ठम, मुकलावा, 5 टीके में शिविर आयोजित कर प्रभारी अधिकारी द्वारा नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
इसी प्रकार 21 सितम्बर को 10 टीके, उड़सर, 5 एमके, 22 सितम्बर को 31 एमएल, 16 पीएस, 7पीएस, 23 को 22 पीएस, लिखमेवाला, सांवतसर, 24 सितम्बर को खाटां, 43 पीएस, 23 पीएस, 27 सितम्बर को 2 पीएस, झोटावाली, करड़वाली, 28 सितम्बर को 14 एनपी, ठण्डी प्रथम, ठण्डी द्वितीय, 29 सितम्बर को ठण्डी, 57एनपी, बल्लेवाला, 30 सितम्बर को 68एनपी, नानूवाला, भौमपुरा तथा 1 अक्टूबर को सांवतसर (समेजा) व 35 एमएल में शिविर आयोजित कर प्रभारी अधिकारी द्वारा नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement