Advertisement

Advertisement

हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का प्रथम सूचनात्मक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 

साठ स्काउट गाइड प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
श्रीगंगानगर, । हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के तत्वाधान में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रिपुदमन सिंह गिल के निर्देशानुसार डीओ स्काउट संदीप मांझू और डीओ गाइड मीनू रानी के नेतृत्व में प्रथम सूचनात्मक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
 शिविर में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रिपुदमन सिंह गिल, संभागीय सचिव निर्मल जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त हंसराज यादव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा गिरजेश कान्त, संगठन के जिलाध्यक्ष डा. सतपाल स्वामी, जिला सचिव डाॅ. वेदप्रकाश सिराव, जिला उपाध्यक्ष डा. नगेन्द्र कौर, जिला कमिश्नर नीरज कुमार तनेजा, सेवानिवृत डीईओ शिवशंकर बिश्नोई, सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुशील बिश्नोई ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
शिविर की शुरुआत स्काउट प्रार्थना के साथ की गयी। इसके बाद आये हुए अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर बुके भेंट कर स्वागत किया गया। राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे स्काउट प्रभारियों को संगठन के सरंचनात्मक ढाँचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीओ स्काउट संदीप मांझू और डीओ गाइड मीनू रानी ने विधालयों में स्काउट की आवश्यकता और महत्ता के बारे में जानकारी दी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज यादव ने कहा कि सभी विधालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियां आयोजित करते रहना चाहिए और समय-समय  पर लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहिए। संगठन के जिलाध्यक्ष डाॅ. सतपाल स्वामी ने कहा कि महाविद्यालय में भी रोवर रेंजर की यूनिट का संचालन करे, ताकि बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो सके, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण अवश्य करवाएं। कार्यक्रम में मंच संचालन साहबराम छिम्पा और विपिन मोदी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement