Advertisement

Advertisement

जन आधार कार्ड का राशन कार्ड के रूप में प्रयोग

 जन आधार कार्ड का राशन कार्ड के रूप में प्रयोग

थर्ड फेज के लिये पांच ब्लाॅक पाॅयलट ब्लाॅक के रूप में चिन्हित
श्रीगंगानगर,। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जनआधार कार्ड का राशन कार्ड के रूप में प्रयोग हेतु दिये निर्देशों की पालना में थर्ड फेज के लिये पाॅयलट ब्लाॅक के रूप में शहरी क्षेत्र के तीन तथा ग्रामीण क्षेत्रा के दो ब्लाॅक चिन्हित किये गये है।
जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी ने बताया कि थर्ड फेज हेतु पाॅयलट ब्लाॅक के रूप में शहरी क्षेत्र में करणपुर, केसरीसिंहपुर, अनूपगढ़ तथा ग्रामीण ब्लाॅक के रूप में गंगानगर व रायसिंहनगर का चयन किया गया है। शहरी व ग्रामीण ब्लाॅक का जन आधार केवाईसी रिकवायर्ड एनएफएसए चयनित उपभोक्ताओं का डाटा हार्ड काॅपी प्रिन्ट आउट में प्रिन्ट होने के उपरांत राशन डीलरों में उसका वितरण व विशेष प्रशिक्षण दिया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement