Advertisement

Advertisement

Sameja kothi- गांजे सहित एक महिला व दो व्यक्ति पकड़े

 


समेजा कोठी।थाना अधिकारी करतार सिंह ने मय स्टाफ दौरान गश्त बस स्टैण्ड बरुवाला से मुलजिम नीतू उर्फ गौरव निवासी अनूपगढ़ सैफ अली निवासी बीकानेर,मनप्रीत कौर उर्फ नन्नू पत्नी गुरजंट सिंह निवासी अनूपगढ़ को 2 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस ने प्रकरण संख्या 143 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच रायसिंहनगर थानाधिकारी को सौंपी है।पुलिस मामले की जांज कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement