समेजा कोठी।थाना अधिकारी करतार सिंह ने मय स्टाफ दौरान गश्त 18 पीटीडी से आरोपीगण सचिन ओड निवासी रायसिंहनगर संदीप कुमार नायक निवासी 1एमएसडी जैतसर हाल निवास 12 पीएस,अक्षय कुमार बाजीगर निवासी रायसिंहनगर को 9 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।परिवहन में प्रयुक्त होने वाला मोटरसाईकल आरजे 13 एसपी 1787 जब्त किया है।पुलिस ने मुकदमा नंबर 142/2021 धारा 8/21 एनडीपी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच थाना अधिकारी मुकलावा को सौंपी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे