Advertisement

Advertisement

मतगणना प्रातः 11 बजे शुरू होगी, रिपोर्टिंग 9.30 बजे करनी होगी

 मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक

मतगणना परिसर में बिना प्रवेश पत्रा अनुमति नहीं होगी
मतगणना प्रातः 11 बजे शुरू होगी, रिपोर्टिंग 9.30 बजे करनी होगी
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि पंचायती राज चुनाव 2021 के दौरान पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना 21 दिसम्बर को प्रातः 9 के बजाय 11 बजे प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिये रिपोर्टिंग टाईम प्रातः 9.30 बजे का रखा गया है।
श्री हुसैन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में मतगणना की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में भली प्रकार से सूचना अंकित की जाये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिनको प्रवेश पत्र जारी किये गये है, वे ही मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे तथा मोबाईल फोन जिनको अनुमत है, उन्हें ही अंदर ले जाने की अनुमति दी जायेगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर अनावश्यक कोई गणना ऐजेंट, कार्मिक इधर-उधर घूमने का कार्य नहीं करेंगे। जिसकी जहां डयूटी है या गणना स्थल है, वहीं पर रहे। बिना कारण परिसर में भ्रमण न करे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह पंवार न मतगणना को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां व आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना समाप्ति के बाद विजयी उम्मीदवार को शपथ भी दिलवाई जानी है तथा उन्हें शपथ के साथ ही आगामी बैठक की तिथि व पूरा कार्यक्रम दिया जाये। निर्वाचित सदस्यों को परिचय पत्रा भी दिया जाये। उन्होंने जिला प्रमुख व प्रधान चुनाव की प्रक्रिया को भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि समस्त एसडीएम को बैठक आयोजित करने के समय आयोग द्वारा निर्धारित टाईम के अनुसार सभी कार्य सम्पादित किये जाये तथा पूरी प्रक्रिया, बैठक की रजिस्टर में प्रोसिडिंग लिखी जाये।
श्री पंवार ने बताया कि वोट डालते समय अगर कोई सदस्य वोट की गोपनीयता भंग करते है या वोट दिखाकर डालते है, ऐसा वोट निरस्त माना जायेगा। बैठक के समय उम्मीदवार व निर्वाचित सदस्य ही भाग ले सकेंगे। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि मतदान के समय मतपेटी के पास सर्तक कार्मिक की डयूटी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम जिला मुख्यालय से मतपेटी लेकर जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया, न्यास सचिव डॉ. हरितिमा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, जिला कोषाधिकारी श्री लेखराज खत्री, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री गिर्राज मीणा, कार्यालय अधीक्षक श्री जगदीश कामरा तथा जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा चुनाव को लेकर बनाये गये विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। (फोटो सहित)
ताजा परिणामों की जानकारी सूचना केन्द्र में दी जायेगी
पंचायती राज चुनाव 2021 के दौरान 21 दिसम्बर को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना का कार्य की नवीनतम जानकारी सूचना केन्द्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जायेगी तथा सूचना केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0154-2487728 पर भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement