Advertisement

Advertisement

रेलमंत्री ने निवेश की समीक्षा एवं योजना पर सभी जीएम के साथ लम्बी बैठक की



श्रीगंगानगर,। रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव एवं समस्त रेलवे के महाप्रबंधकों के मध्य शनिवार, रविवार एवं सोमवार को प्रातः 10 से रात्रि 10 तक लगातार बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 2022-23 के लिए रेलवे पर स्वीकृत निवेश की समीक्षा और उसकी योजना के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया।
यहां पर यह उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की बैठक प्रति वर्ष अप्रैल माह के बाद आयोजित की जाती थी, जिसके तुरंत बाद मानसून अवधी आ जाने के कारण बैठक में किए गए निर्णयों पर वास्तविक कार्य दिसंबर तक ही शुरू हो पाता था।
अतः इस वर्ष यह बैठक फरवरी में ही आयोजित कर रेलवे पर कार्यों की समीक्षा एवं परियोजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित हो सकेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement