Advertisement

Advertisement

Sunday Cycling : सन्डे टू सन्डे साइकलिंग जागरूकता का सन्देश,आज विधायक आवास पहुंचा साइकिल क्लब,वाहनों से हो रहा प्रकति को नुकसान

हनुमानगढ़। संडे साइकिल क्लब हनुमानगढ़ (Sunday Cycle Club Hanumangarh) द्वारा हर सप्ताह आमजन में साइकिलिंग के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये मुख्यालय पर अलग-अलग जगह साइक्लिंग की जाती है। रविवार को जंक्शन विधायक आवास पर विधायक चौधरी विनोद कुमार (Hanumangarh MLA Vinod Chaudhary) के आमंत्रण पर संडे साइकिल क्लब के सदस्य विधायक निवास पर पहुंचे। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने संडे साइकिल क्लब की अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि साइकिल मानव जीवन के लिए विशेष भूमिका रखती है। साइकिलिंग (Cycling) करने से जहां व्यक्ति स्वस्थ रहता है वही थकान से दूर हर समय सक्रिय भी रहता है। इस मौके पर हनुमानगढ़ संडे साइक्लिंग क्लब द्वारा विधायक चौधरी विनोद कुमार के नाम ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय पर साइकिल लेन एवं वाकिंग लेन बनाने की मांग की। क्लब सदस्य पुष्पेंद्र सिंह शेखावत  ने बताया कि मोटर व्हीकल्स के अत्याधिक उपयोग से आमजन व स्वास्थ्य व सुरक्षा में निरंतर गिरावट आयी है तथा प्रदुषण का स्तर लगातार बढ़ा है। अंधाधुंध वाहनों के प्रयोग से पृथ्वी का तापमान (Earth Temperature) बढ़ रहा है। साईकिल व पैदल चलने वालों के लिए दुर्घटना का खतरा निरन्तर बना रहता है। जिस कारण व्यक्ति चाहकर भी साईकिल आदि का उपयोग नहीं कर पाया है।

 इस धरती को बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर अलग साईकिल ट्रेक बनवाने शहर की जरूरत बन गया है। पवन सरावगी ने विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में जिले भर में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय पर साइकिल लेन व वॉकिंग लेन बनाने की मांग की। हनुमानगढ़ संडे साइक्लिंग क्लब के कोऑर्डिनेटर कृष्ण कुमार जांगिड़ , अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, पवन सरावगी, मनजिंदर सिंह लेहगा, पी आर ओ सुरेश विश्नोई, तेज नारायण परिहार, पुरुषोत्तम शर्मा, राकेश बंसल, इशु बतरा, अमन मदान, कालू बंसल,  लक्ष्य,  आदित्य,  केशव बिस्नोई, मधु सूदन शर्मा,  ओजस, विजेंदर, अर्णव जैन, मनोज सुथार, विजेंदर सिंह शेखावत, लव्ली चावला, विनोद अग्रवाल, गौतम वर्मा, राहुल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement