Advertisement

Advertisement

Sameja kothi - रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर धरना शुरू

 


समेजा कोठी।विद्युत सब स्टेशन के आगे से गुजरने वाले मुख्य रास्ते पर कुछ किसानों द्वारा अतिक्रमण को लेकर 15 पीटीडी व 12 पीटीडी के काश्तकारों ने रास्ते से अतिक्रमण हटा चौड़ा करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।ग्रामीणों ने बताया की रास्ता 33 फीट का है लेकिन वर्तमान में 7 -8 फीट ही चल रहा है काफी समय से रास्ता चौड़ा करने की मांग की जा रही हैं लेकिन प्रशासन हमारी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा।

प्रशासन को बार बार प्रार्थना पत्र  देने के बाबजूद समस्या की तरफ ध्यान न देने के कारण आज काश्तकारों ने  विद्युत सब स्टेशन के मुख्य गेट पर टेंट लगाकर धरना लगा दिया।

पटवारी ने निशानदेही दी - मगलवार को पटवारी जलंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग को इस संबंध में पेमाईश कर निशान दे दिया है ,अब विद्युत विभाग अपने पोल हटाने की कार्यवाही शुरू करेगा।

वही धरने पर भीमसैन, सरदुल सिंह,गुरतेज सिंह,इकबाल सिंह,संदीप सिंह,प्रीतपाल सिंह,कर्मजीत सिंह, परविंद्र सिंह,भजनलाल,रेशम सिंह,जोगेंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement