Advertisement

Advertisement

मारपीट कर मोबाइल फोन छीना,दो भाइयो पर नामजद मुकदमा दर्ज



हनुमानगढ़। घर में घुसकर मारपीट करने व मोबाइल फोन छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मुकेश (22) पुत्र मदनलाल जाट निवासी वार्ड 11, गोलूवाला सिहागान ने रिपोर्ट दी कि 11 अप्रैल को शाम करीब 6-6.30 बजे वह घर पर था। उसी वक्त मांगीलाल पुत्र देवीलाल व पवन पुत्र देवीलाल नायक निवासी वार्ड 12, गोलूवाला सिहागान घर में आए। आते ही मांगीलाल ने कहा कि वह अपना फोन दे, उसने उनकी सूचना दी हैं। तब उसने दोनों भाइयों के साथ काफी समझाइश की लेकिन वे नहीं माने। इन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पवन कुमार ने उसे पकड़ लिया व ताबड़तोड़ मारपीट करने लगे। अगले दिन 12 अप्रैल को मांगीलाल ने उसे धमकी देकर कहा कि वह अपने मोबाइल फोन का लॉक बताए। नहीं तो वे उसके मोबाइल फोन का लॉक तुड़वाकर उसका दुरुपयोग करेंगे। मुकेश के अनुसार मांगीलाल व पवन गुंडे प्रवृत्ति के आदमी हैं जो उसके मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर सकते हैं। पुलिस ने मारपीट व छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई विजयसिंह को सौंपी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement