समेजा कोठी।श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज महान नगर कीर्तन निकाला गया।नगर कीर्तन की अगुवानी पांच प्यारो ने की। फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे।नगर कीर्तन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सेवादारों ने मार्ग पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।नगर कीर्तन में सैकड़ों संगत ने भाग लिया। सीमा क्षेत्र के गांव 22 पीटीडी के गुरुद्वारा में सेवादारों को लंगर प्रसाद वितरित किया।नगर कीर्तन समेजा से लालपुरा,18 पीटीडी,9 एलपीएम,22 पीटीडी,19 पीटीडी,वरुवाला,79 एनपी,16 पीटीडी होते हुए समेजा गुरुद्वारा साहिब में समापन किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे