सतवीर सिंह मेहरा,जर्नलिस्ट✒️
समेजा कोठी।राजस्थान सरकार द्वारा 2017 को बनाया गया गौरव पथ इन दिनों ग्राम के जनप्रतिनिधियों के अनदेखी के चलते शर्मिंदगी का सामना कर रहा है।जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी लोगों की तकलीफ से कोई सरोकार नहीं रखते।जरा सी बरसात आते ही 60 लाख का गौरव पथ अपनी चमक खो देता हैं।2 फिट तक पानी जमा हो जाता हैं जिससे आमागमन बंद हो जाता हैं।नजदीकी दुकानदारों का तो धंधा ही चौपट हो जाता हैं,ग्राहक दुकानों में जाने से कतराने लग जाते हैं।लापरवाह अभियंता ने बिना लेबल जांच के ही गौरव पथ का निर्माण करवा दिया परिणाम स्वरूप 7 वर्ष बाद ही 60 लाख का महत्व खत्म हो गया।गांव का पहला मुख्य रास्ता होने के कारण ग्रामीण परेशान,लेकिन ग्रामीण सरपंच भी जनता की समस्या को नजरंदाज कर अपनी मनमर्जी करने में व्यस्त हैं।आखिर जनता जन प्रतिनिधि से क्या उपेक्षा रखे।आमजन की समस्या हल करना ग्रामीण सरपंच का मुख्य दायित्व होता हैं।खेर लगभग 5 माह बाद सरपंच के चुनाव होने के आसार हैं,अनेक कुर्सी के चक्कर में मैदान में आयेंगे।जनता पहले से काफी जागरूक हैं।आशा है जो जनता की समस्या को अपनी समस्या समझे उसे ही सत्ता की कुर्सी मिले। खैर प्रशासन को जनता की समस्या का तुरंत समाधान कर राहत देनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे