Advertisement

Advertisement

बरसात से गांव की गलियां पानी से अटी,फसलों के लिए बरसात वरदान

 


        (अनाज पिंड में बरसात का पानी)

(अति वृष्टि से नुकसान की आशंका)

समेजा कोठी।सोमवार देर रात व मंगलवार को दिन में हुई बरसात से गांव की गालियां बरसाती पानी से भर गई।स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।बरसात आने से किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली है।बरसात होने से बाजरा, मूंग की बिजाई किसान कर पायेंगे।वहीं नरमे की फसल के लिए बरसात उपयोगी सिद्ध होगी।बरसात के पानी से सहकारी समिति के सामने स्थित अनाज पिंड में एक फिट तक पानी ठहर चुका है।कई फसलों को अतिवृष्टि से नुकसान की भी आशंका है।खबर लिखे जाने तक बरसात का दौर जारी था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement