Advertisement

Advertisement

सीएससी दिवस पिरामल फाइनेंस के ऑफिस में मनाया गया

 

 श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय सीएससी दिवस पिरामल फाइनेंस के ऑफिस में मनाया गया ।सीएससी का यह 16 वाँ स्थापना दिवस है। इस मौके पर सीएससी जिला प्रबंधक अभिषेक प्रजापति ने बताया कि हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीएससी दिवस सभी सीएससी वी एल ई द्वारा मिलकर मनाया गया ।इस मौके पर जिला प्रबंधक अभिषेक प्रजापति ने सीएससी के माध्यम से आम नागरिकों को मिलने वाली सर्विसेज की जानकारी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अभी फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सीएससी पर प्रारंभ हो चुका है जिन किसान साथियों के फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण बकाया है वह अपने नजदीक के सीएससी केंद्र पर जाकर अपना फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवायें क्योंकि 31 जुलाई 2025 तक फसल बीमा होना है और फसल बीमा तभी होगा जब उस किसान का फार्मर रजिस्ट्री कंप्लीट होगा बिना फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण के नॉन लोनी फार्मर का फसल बीमा नहीं किया जा सकेगा ।अतः सभी किसान भाई समय पर अपना फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण करवा लें जिनका पंजीकरण कंप्लीट है वह 31 जुलाई 2025 तक अपना फसल बीमा सीएससी केंद्र के माध्यम से आने वाले रूप से करवा लें ताकि अगर भविष्य में फसल को कोई नुकसान होता है तो उन्हें क्लेम मिल सके। फसल बीमा के लिए अभी श्रीगंगानगर जिले में क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा किया जायेगा। नोन लोनी फार्मर की फसल बीमा के लिए जरूरी दस्तावेज किसान का नया आधार कार्ड, नयी (सही नाम एवं सही आई एफ एस सी कोड मुद्रित )बैंक पासबुक, डिजिटल साईंड नवीनतम जमाबंदी, किसान का सेल्स डिक्लेरेशन फोर्म या बुवाई प्रमाण पत्र लगेगा। ठेकेदारी के केस में कम से कम 100 रुपये के स्टांप पर ठेकानामा,दोनों पक्षों के आधार कार्ड एवं मूल निवास प्रमाण पत्र अतिरिक्त साथ लगाना होगा तभी फसल बीमा होगा। जिला प्रबंधक अभिषेक प्रजापति ने बताया कि हम सीएससी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाएं आम जनता तक पहुंचा रहे हैं ।जिला प्रबंधक अभिषेक प्रजापति नहीं बताया कि आज सीएससी दिवस के उपलक्ष में जिन सीएससी वीएलई ने वर्ष 2024 -2025 में सीएससी की विभिन्न प्रकार की सर्विसेज का लाभ आम जनता तक पहुंचाया है उन सभी सीएससी वीएलई को आज प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर पीरामल फाइनेंस से पंकज सोनी जी, सुगनदीप सिंह ,जी सुरेंद्र सिंह जी, पिरामल फाइनेंस का पूरा स्टाफ एवं सीएससी वी एल ई रमेश कुमार, रामावतार, अमित कुमार स्वामी, पंकज कटारिया, गोविंद एवं महिला डीजीपी सखी सरिता कुमारी, गुरविंदर कौर, कलावती,रेखा देवी एवं अन्य सीएससी वीएलई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement