हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ के वर्ष 2017-18 लिये चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी लॉयन गुरमेल सिंह व लॉयन शिवशंकर शर्मा के सानिध्य में समपन्न हुई।
ये भी पढ़े -नगरपरिषद उप कार्यालय में पट्टो के लिए आ रहे आवेदन,आज 12 जनों को किया पट्टा वितरण
जिसमें अध्यक्ष लॉयन मेघराज गर्ग, प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन ओम सोनी, द्वितीय उपाध्यक्ष लॉयन नरेन्द्र खिलेरी, तृतीय उपाध्यक्ष लॉयन मोहित बलाडिया को बनाया गया। इसी के साथ साथ सचिव पद पर लॉयन प्रमोद खारीवाल व कोषाध्यक्ष पद पर लॉयन शिवशंकर शर्मा, मैमबर शिप चैयरमैन लॉयन गुरमेल सिंह को बनाया गया।
ये भी पढ़े -राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला हनुमानगढ़ ने किया कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
इस मौके पर लॉयन राधेश्याम सिंगला, नरेन्द्र खिलेरी, बलजिन्द्र सिंह, इकबाल सिंह,, कमल सैनी, भुपेन्द्र लाबा, शिवशंकर शर्मा, जसवीर सिंह कण्डा, मोहित बलहाडिया, प्रमोद खारीवाल, मेघराज गर्ग मौजूद थे।
ये भी पढ़े -नगरपरिषद उप कार्यालय में पट्टो के लिए आ रहे आवेदन,आज 12 जनों को किया पट्टा वितरण
जिसमें अध्यक्ष लॉयन मेघराज गर्ग, प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन ओम सोनी, द्वितीय उपाध्यक्ष लॉयन नरेन्द्र खिलेरी, तृतीय उपाध्यक्ष लॉयन मोहित बलाडिया को बनाया गया। इसी के साथ साथ सचिव पद पर लॉयन प्रमोद खारीवाल व कोषाध्यक्ष पद पर लॉयन शिवशंकर शर्मा, मैमबर शिप चैयरमैन लॉयन गुरमेल सिंह को बनाया गया।
ये भी पढ़े -राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला हनुमानगढ़ ने किया कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
इस मौके पर लॉयन राधेश्याम सिंगला, नरेन्द्र खिलेरी, बलजिन्द्र सिंह, इकबाल सिंह,, कमल सैनी, भुपेन्द्र लाबा, शिवशंकर शर्मा, जसवीर सिंह कण्डा, मोहित बलहाडिया, प्रमोद खारीवाल, मेघराज गर्ग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे