Advertisement

Advertisement

शेयर बाज़ार में आई उछाल 9300 अंको के पार पहुंची निफ्टी


बिज़नस खबर । भारत में शेयर बाज़ार के उतार चढाव में हम हमेशा बने रहे हैं । देश में नोट्बन्दी से लेकर हर परकार की दिक्कतों में हमेशा शेयर बाज़ार काफी नरम रहा हैं और काफी उतार-चढाव भी बना रहता हैं । शेयर बाज़ार के हलचलो की बात करे तो जी न्यूज़ की वेबसाइट की माने तो कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से जहां बंबई शेयर बाजार का सेसेंक्स 287 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 9,300 अंक के स्तर के पार बंद हुआ। निफ्टी में 88.65 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त रही और यह नए उच्चतम बंद स्तर 9,306.60 अंक पर टिका ।इससे पहले निफ्टी ने 5 अप्रैल को 9,265.15 अंक का रिकॉर्ड स्तर हासिल किया था ।कारोबार के दौरान यह 9,309.20 अंक तक गया था । इससे पहले कारोबार के दौरान निफ्टी ने 5 अप्रैल को 9,273.90 अंक का रिकॉर्ड बनाया था ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरो वाला सेंसेक्स 287.40 अंक या 0.97 प्रतिशत के लाभ से 29,943.24 अंक पर बंद हुआ । कारोबार के दौरान यह 29,961.82 से 29,780.84 अंक के दायरे में रहा । कल सेंसेक्स 290.54 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ था । यह 5 अप्रैल के बाद सेंसेक्स का उच्चस्तर है ।उस दिन सेंसेक्स 29,974.24 अंक पर बंद हुआ था ।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रोकरों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों रुपए में मजबूती से लिवाली गतिविधियां बढ़ीं ।डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 64.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ ।

सेस्केंस में अचानक हुई तेज़ी से बाज़ार में हलचल बढ़ी हैं तो वहीं डोलर के मुकाबले रूपये में भी तेज़ी आई हैं ।जिससे काफी फर्क बाज़ार में पड़ा हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement