(संकलन खबर टुडे, न्यूज)
जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के राजस्थान काडर 2009 बैच के दबंग एवं चर्चित आई.पी.एस. अधिकारी पंकज चौधरी द्वारा सोशल मिडिया पर खुद के फेसबुक पेज के जरिये 20 मई को एक आईएएस व भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रमक शब्दों से बजाया गया बिगुल दिनों दिन तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में आईपीएस पंकज चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर लगातार दुसरे दिन 21 मई सोमवार को रात साढे दस बजे अपने तीखे शब्दों से भरा हुआ सीधा शब्दवाण चलाकर प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र यानि शासन सचिवालय के गलियारों में खलबली मचाकर रख दी है।
इस पोस्ट ने शासन सचिवालय/सीएमओ में बैठे एक भ्रष्ट आईएएस के दिल की धड़कने तेज कर दी है। खुली चुनौती के साथ आईपीएस पंकज चौधरी द्वारा लगातार चलाये जा रहे एक भ्रष्ट आईएएस के खिलाफ आक्रमक शब्दवाणों से लगता है कि सीएमओ में बैठे उस आईएएस को जल्द ही राज्य से बाहर के किसी नामिक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती होना पड़ेगा। आईपीएस पंकज चौधरी द्वारा खुली पुड़िया में दिये जा रहे ट्रीटमेंट से ही ऐसे अधिकारीयों की लॉबी का ईलाज होकर आईसीयू से बाहर निकलना संभव हो सकेगा। आईपीएस पंकज चौधरी ने आक्रमक रूख अपनाते हुए फेसबुक पेज पर अपनी पहली पोस्ट में सीएमओ में बैठे उस आईएस का हुलिया व उसकी सोच को भी उजागर कर दिया था।
अब दूसरी पोस्ट में उन्होने साफ शब्दों में लिखा है कि सीएमओ में बैठकर चाटूकारिता करने वाले आईएएस अधिकारी का आर्थिक सम्राज्य यानि लेन-देन का पुरा सिस्टम उनके करीबी महिला अलवर से संचालित कर रही है। आईपीएस पंकज चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर इसी पोस्ट के अंत में *नोट* और *विशेष* में लिखा है कि *"भेड़िया पीछे से वार करता है पर टाइगर सीधा वार करता है।"*
*"पंकज चौधरी प्लान-योजना बनाने की बजाय एक्शन में विश्वास करता है।*
✍ *फेसबुक पेज पर आईपीएस पंकज चौधरी ने ये पोस्ट किया है-*
@ आधों बाँटे रेवड़ी आप आपणां ण दे @
----------------------------------
शासन सचिवालय / सीएमओ में बैठे जिस आईएएस की बात कर रहा हुँ उसे उसकी चाटुकारिता का ईनाम हाल में मिला है वह अपने समय से पहले अपवाद स्वरुप एक साल पहले प्रमोशन प्राप्त कर चुका है । यह सापँ की कुंडली की तरह बैठकर न जाने कितने नये , पुराने आईएएस, आईपीएस व अन्य को डँस चुका है । इसके खिलाफ लोगों ने पत्राचार शुरु कर दिया है।
पहली ब्रेकिंग ::
-----------
इसका आर्थिक साम्राज्य इसकी एक क़रीबी महिला अलवर से संचालित कर रही है । इसके तमाम बेनामी सम्पत्तियों का विवरण राज्य की समझदार जनता स्टेट क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो को पंकज चौधरी (आईपीएस ) नामज़द भेज रही है।
जागो जागो जागो Rajasthan बदलेगा राज्य भ्रष्टाचार से मुक्त होगा । यह वज़ीर जल्द घुटने टेकेगा अब इसका पाला सीधे टाइगर से हुआ है । इसके सुरक्षित कवच को तोड़कर बाहर निकालेंगे व इससे पुरा हिसाब लिया जायेगा । जयहिदं
आईएएस , आईपीएस के तबादले बिना इसके यहाँ धोक लगाने के संभव नहीं है ।अधिकाशं जिलो में बैठे महापुरुष हर माह इसको धोक देकर अपनी कुर्सी सुरक्षित रखते है ।
"इसका चाल ,चरित्र , चेहरा सब जनता के सामने आने वाले वक़्त में होगा । आप सभी पत्राचार जारी रखें । " इसने कई प्यादों को मेरे पीछे लगाया इसके सारे प्यादों को उनकी औक़ात बता दी गयी है अब इसकी औक़ात बताना शेष है । "
नोट : " भेड़िया पीछे से वार करता है पर टाइगर सीधा वार करता है "
विशेष : "पंकज चौधरी प्लान-योजना बनाने की बजाय एक्शन में विश्वास करता है "
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे