Advertisement

Advertisement

चीनी के बम्बर स्टॉक और सिमित उठान से दामों में आई गिरावट - पढ़े पूरी खबर

sugar price
photo zee media

बिज़नस न्यूज़ । पर्याप्त स्टॉक होने के बीच सीमित उठान के बाद राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट आई. बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू चीनी सत्र में विशेषकर उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड उत्पादन होने की खबर के कारण चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति की वजह से बाजार में तैयार स्टॉक की भरमार तथा स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की चुनिंदा लिवाली के कारण मुख्यत: चीनी कीमतों में गिरावट आई.

चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमतें 50-50 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3950- 4010 रुपए और 3940-4000 रुपए प्रति क्विंटल रह गई. चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 40-40 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3650-3720 रुपए और 3640-3710 रुपए प्रति क्विंटल रह गई. मिलगेट खंड में चीनी अनूपशहर, नजीबाबाद, खतौली, बुढ़ाना और थानाभवन की कीमतें 30 रुपए तक की गिरावट के साथ क्रमश: 3,640 रुपए, 3,645 रुपए, 3,690 रुपए, 3,675 रुपए और 3670 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई.

आज बंद भाव (रुपया प्रति क्विंटल में) इस प्रकार रहे, चीनी खुदरा बाजार:- 41 से 45 रुपए किलो. 
चीनी तैयार:- एम-30 3,950-4,010 रुपए और 3,940-4,000
मिल डिलीवरी:- एम-30 3,650-3,720 रुपए और 3,640-3,710.

चीनी मिल गेट:- शुल्क सहित: मवाना 3,675 रुपए, किन्नौनी 3,720 रुपए, असमोली 3,700 रुपए, दोराला 3,670 रुपए, बुढ़ाना 3,675 रुपए, थानाभवन 3,670 रुपए, धनोरा 3,700 रुपए, सिंभौली 3,710 रुपये, खतौली 3,690 रपये, धामपुर 3,640 रपये, रामाला 3,650 रपये, अनूपशहर 3,640 रपये, बागपत 3,660 रपये, मोरना 3,650 रपये, सकोटी 3,660 रुपए, चांदपुर 3,660 रुपए, नजीबाबाद 3,645 रुपए और मोदीनगर 3,700 रुपए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement