Advertisement

Advertisement

जिला अस्पताल में कटा कैक,नर्सेज डे पर दी जानकारी


दिलीप सेन @प्रतापगढ़ 
जिला चिकित्सालय में नर्सेज डे का आयोजन किया गया आज के दिन  नाइटिंगेल फ्लोरेंस का जन्म दिन है इस लेडी ने नर्स की ट्रेनिंग स्टार्ट की थी पीएमओ राधेश्याम कछावा  ने सबको ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने की प्रेरेणा दी ।
नर्सेज डे पर डॉ धीरज सेन ने भी नर्सेज को इमरजेंसी पर किस प्रकार इलाज किया जाता है व् कार्यप्रणाली के बारे मर जानकारी दी अतिरिक्त पीएमओ वाइस ओ पी दायमा ने सभी नर्सेज का आभार प्रकट किया मेट्रन राधेश्याम नर्सिंग एसोसियन के अध्यक्ष मनोज पासवान राजेन्द्र राव और पीएमओ ऑफिस के राजेंद्र परिहार सहित और सभी वार्ड के इंचार्ज नर्सिंग स्टाफ और एएनएम स्टूडेंट भी शामिल थे
 मेल नर्स लोकेश शर्मा ने बताया  की आज के दिन इस महान लेडी का जन्म हुआ था  इन्होंने अपना जीवन गरीबो की सेवा और इनके इलाज में लगा दिया था 19 सताब्दी में नर्स को तुछ समझा जाता था आज वतर्मान में जो नर्स को सम्मान मिला है वो इनकी वजह से ही मिला है नर्सेज डे पूरे भारत मे मनाया जाता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement