बच्चे अंधविस्वास को त्याग विज्ञान को अपनाये-पूनम प्रजापति


ये बेग नही अरबो का खजाना है
सूरतगढ़। रामेश्वरम ट्रस्ट के मिशन पॉजिटिव इंडिया अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे मारवाड़ी युवा मंच कॉटन सिटी और टेगौर आई टी आई सूरतगढ़ के सहयोग से चालीस बच्चों को स्कूल बेग बांटे गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रा हेमलता सोनी ने की।मुख्य अतिथि रामकरण पूनम प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता थे।प्रजापति ने बच्चों को विज्ञान से जुड़ने और अंधविस्वास के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया।उन्होंने बच्चों को मोटिवेशन हेतु प्रेरक प्रसंग और कविताएँ सुनाई।वरिष्ठ अध्यापक सुभास कारगवाल ने कहा ये मात्र बेग या कपड़ा नही है विद्यार्थियो के लिए बहुत बड़ा खजाना है

,ये अरबो की सम्पति है।उन्होंने रामेश्वरम ट्रस्ट के शिक्षा अभियान और जनजागरूकता अभियान की प्रशंसा की।कार्यक्रम मे छात्राध्यपिकाओ ने अपने विचार रखे।प्रजापति ने बताया रामेश्वरम ट्रस्ट सूरतगढ़ के सामाजिक संगठन मारवाड़ी युवा मंच कॉटनसिटी,भाटिया आश्रम सूरतगढ़,टेगौर आई टी आई की सोशल विंग के सहयोग से ग्रामीण छेत्र की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने मे लगा है।

छात्रा हेमलता सोनी को ट्रस्ट  शॉल ओढ़ा सम्मानित किया।सामाजिक कार्यो में ट्रस्ट सदस्यों मिकु वर्मा,वर्तिका ,मोनिका स्वामी,गजेन्द्र राजपूत,शाला विकास समिति 2 के एस आर अध्यक्ष मोतीराम नायक सहित अध्यापको ने सहयोग किया।प्रधानाध्यापक विनोद कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ