Advertisement

Advertisement

कंपनियां सीएसआर में गरीब बच्चों के उच्च अध्ययन में भागीदार बनें


जयपुर। सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने कंपनियों से सीएसआर में गरीब होनहार बच्चों को उच्च तकनीकी शिक्षण के लिए आगे आने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। उन्होंने कहा है कि जरुरतमंद होनहार बच्चाें के उच्च अध्ययन के लिए कंपनियां सीधे सीएसआर से राशि उपलब्ध कराकर उनके अध्ययन की व्यवस्था करा सकती है।

मीणा ने कहा कि सीएसआर कंपनियों को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान व अन्य गतिविधियों के साथ ही हाथी गांव या चाइल्ड केयर या इसी तरह के प्रोजेक्टस को भी अपनाना चाहिए ताकि कार्यों में नवाचार हो सके।

इधर सीएसआर प्रभारी संयुक्त निदेशक  संजीव सक्सैना ने बीकाजी फूड्स, कम्प्यूकॉम, मेटसो इंडिया, रोका बाथरुम प्रोजेक्टस, काल्र्सवर्ग इंडिया व जेसीबी इंडिया के सीएसआर प्रभारियों के साथ बैठक कर कंपनियों को सीएसआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने और सीएसआर गतिविधियों को अपलोड करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सीएसआर पोर्टल पर प्रोजेक्टस सहित सभी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है। बैठक में  आशीष दांतोलिया, अक्षय साठे व अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement