Advertisement

Advertisement

जोधपुर जेएन विश्वविद्यालय में गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित


जोधपुर(किरण राजपुरोहित) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय स्थित बृहस्पति भवन में 30 जनवरी, 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 71वीें पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गुलाब सिंह चैहान के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।


 महात्मा गांधी की 150वीं जयंती कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर किशोरी लाल रैगर ने बताया कि इस अवसर पर कुलपति महोदय प्रो. जी.एस. चैहान ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अपने वक्तव्य में कहा की गांधीजी व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्थान एवं विचारधारा के तौर पर स्थापित हुए, जिसने पूरी दुनिया का अपने सिद्धान्तों से प्रभावित कियो। 


उनका पूरा जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए अर्पित रहा। वे एक ऐसी पुण्य आत्मा थे, जिन्होंने तन, मन और धन से भारत मां की बेड़ियों को काटने में अर्पित की। सत्य, अहिंसा और सदाचार उनके अमोघ अस्त्र थे। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई विभागों के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. चन्दन बाला, प्रो. सुनिता कुम्भट, प्रो. अषोक पुरोहित, प्रो. कैलाष कौषल, प्रो. कल्पना पुरोहित, प्रो. सुखबीर सिंह बैस, प्रो. अरविन्द परिहार, प्रो. विनिता परिहार, प्रो. सोहनलाल मीना, प्रो. शंकर गोयल, डाॅ. सतीष हरित, डाॅ.सुषीला शक्तावत, डाॅ. अर्जुन लाल मीना, डाॅ. मनीष वडेरा, डाॅ. दिनेष राठी, डाॅ. प्रवीण चन्द, डाॅ. देवकरण, डाॅ. ललित कुमार पंवार, डाॅ. फत्ताराम नायक, डाॅ. उत्तम पालीवाल, डाॅ. सुरेष चैधरी, डाॅ. गौरव जैन, डाॅ. विनोद कुमार मीना आदि उपस्थित सभी शिक्षकों ने गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके कार्यों की प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement