Advertisement

Advertisement

आबियाना वसूली शिविर 11 से


श्रीगंगानगर। गंगनहर उतरखण्ड के समस्त किसान जिनकी दो या दो से अधिक फसलों का आबियाना(सिंचाई शुल्क) बकाया है, वे संबंधित अध्यक्ष, पटवारी को जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लें।
अधीक्षण अभियंता जल संसाधन श्री धीरज चावला ने बताया कि आबियाना जमा करने के लिये विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाये जायेगें। 11 फरवरी को मोहनपुरा, 9 वाई में, 12 फरवरी को मदेरा, दौलतपुरा, संगतपुरा में, 13 फरवरी को 40 एफ, 48 एफ, बड़िगा, अरायण में, 14 फरवरी को मिर्जेवाला, 6 एफ, मटीली में, 18 फरवरी को मोहला, मलकानाकलां, केसरीसिंहपुर में, 19 फरवरी को मोडा, भुट्टीवाला, 9एफए मांझीवाला, 20 फरवरी को फुसेवाला, 19एफ, 21 फरवरी को गुरूसर, रामगढसंगर, मुकुन्दसिंहवाला में, 25 फरवरी को रडेवाला, दानेवाला, मुकन, 1 एफडी, 26 फरवरी को कोठा, हिन्दुमलकोट, सुजावलपुर, 27 फरवरी को मुकुन्दसिंहवाला, नग्गी में, 28 फरवरी को खरलां, निजामपुरा में, 5 मार्च को कालियां, फतूही, खाटलबाना, 6 मार्च को मलकाना खुर्द, धनूर में, 7 मार्च को बडोपल, मानकसर, मोटासर में, 8 मार्च को ओड़की, दुल्लापुरकेरी में, 11 मार्च को 4 एफएफए, ख्यालीवाला, 1एफएफबीए में, 12 मार्च को 14एस मांझीवाला, दलपतसिंहपुरा में तथा 14 मार्च को गुलाबेवाला, कमीनपुरा में शिविर आयोजित होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement