Advertisement

Advertisement

सोना वायदा भाव 45 रुपये तक चढ़ा,चांदी वायदा भाव 0.61 प्रतिशत मजबूत


नई दिल्ली (वेबवार्ता)। वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से मंगलवार को चांदी वायदा भाव 0.61 प्रतिशत बढ़कर 38,686 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। एमसीएक्स पर मई डिलीवरी सौदों के लिए 18,145 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 236 रुपये यानी 0.61 प्रतिशत चढ़कर 38,686 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसी तरह जुलाई डिलीवरी के लिए 360 लॉट के कारोबार में यह भाव 174 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 39,184 रुपये प्रति किलोग्राम है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी भाव 15.40 डॉलर प्रति औंस रहा।


।वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से मंगलवार को सोना वायदा भाव 45 रुपये तक बढ़कर 31,941 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी सौदों के लिए 10,215 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 45 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 31,941 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसी तरह जून डिलीवरी के 9,748 लॉट के सौदों में यह भाव 27 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत चढ़कर 32,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.59 प्रतिशत बढ़कर 1,296.39 डॉलर प्रति औंस रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement