Ad Code

Recent Posts

Sri GangaNagar - विदेश भेजने का झांसा देकर एक लाख ठगे


श्रीगंगानगर। विदेश भेजने का झांसा देकर एक लाख की ठगी करने का एक मामला केसरीसिंहपुर पुलिस ने सीमावर्ती गांव नग्गी निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र सतीश शर्मा व एक अन्य के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार चक 19 एफ ज्वालेवाला निवासी दलजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह मेहरा सिख ने इस्तगासा के जरिये दर्ज करवाये मुकदमे में बताया कि विकास और उसके एक साथी ने 15 अक्टूबर 2018 से 26 फरवरी 19 के बीच उससे लगभग एक लाख रुपये विदेश भेजने के नाम पर ले लिये। उसे वीजा दिलाकर विदेश भेजा भी, लेकिन उसे वहां से वापिस भेज दिया गया। गलत वीजा बनवाकर उसे भेजा गया था। अब यह दोनों उसकी रकम वापिस नहीं कर रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ