समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)गौ पर्यावरण एंव अध्यात्म चेतना पद यात्रा जो हल्दी घाटी से लेकर सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए रखी गई हैं का प्रवचन आयोजन समेजा कोठी में भी हुआ।प्रवचन स्थल पर गांव से सैंकडो महिला व पूरूष पंहूचे।यात्रा का उद्देश्य गाय के जीवन को बचाना हैं व उसकी जो कीमत हैं उसका प्रचार प्रसार करना हैं।सबसे महत्वपूर्ण पद यात्रा की हैं की इसमें प्रचारक अपना नाम पते से प्रचार नही करते न ही किसी से चंदा रूपया लेनदेन करते हैं।प्रवचन करता ने बडे सहज तरीके से गौ माता के गौ-मूत्र,घी,गोबर,दूध आदि के महत्व को बताया।सन्त ने कन्याओं को संस्कारी वचन,पुरूषों को जीवन में काम आने वाली बाते बताई।प्रचारक ने 31 वर्ष के लिए अन्न का व घर का त्याग किया हैं।सबसे खास बात यात्रा की हैं की यात्रा करने वाले अपने खर्च से ही खाना पीना करते हैं किसी से किसी प्रकार का सहयोग नही लिया जाता हैं।प्रचार में सन्त सात दिन की गौ कृपा कथा सहित,श्री मद् गौ भागवत सप्ताह जी,गौ राम कथा का आयोजन निशुल्क करते हैं।गौ मुत्र चिकित्सा पुस्तक मात्र सौ रूपये में देने का नियम हैं।
यात्रा में सन्त नंगे पांव पद यात्रा करते हैं।आहार में केवल फल व दुध पीते हैं।यात्रा के दौरान किसी के घर नही जाते।किसी प्रकार के पद का लालच नही करते हैं।स्ंवय का सत्कार नही करते माला आदि नही पहनते।सोना आदि नीचे ही करते हैं।इस प्रकार सन्त ने क्रांतिकारी प्रवचन सुना जनता को निहाल कर दिया।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे