Advertisement

Advertisement

सेलम-हिसार पार्सल कार्गो स्पेशल रेलसेवा का संचालन

सेलम-हिसार पार्सल कार्गो स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाया विजयवाडा, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, मथुरा होगी संचालित
श्रीगंगानगर। रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु सेलम जंक्शन-हिसार पार्सल कार्गो स्पेशल रेलसेवा (1 तरफा) का संचालन किया जा रहा है। पार्सल रेलसेवा दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की देश में आपूर्ति हेतु उपयोगी होगी साथ ही यह ई-कामर्स कम्पनियांे के लिये भी उपयोगी साबित होगी। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार सेलम जंक्शन-हिसार पार्सल कार्गो स्पेशल रेलसेवा (1 तरफा) 7 अप्रैल 2020 को सेलम जंक्शन से प्रातः 8 बजे रवाना होकर करूप्पुर, रेणिगुंटा, विजयवाडा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, मथुरा जंक्शन, रोहतक होते हुए 9 अप्रैल 2020 को 9.30 बजे हिसार पहुॅचेगी। रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर निर्धारित समयानुसार की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement