Advertisement

Advertisement

को-वैक्सीन की द्वितीय डोज 28 मई व 4 जून को

 को-वैक्सीन की द्वितीय डोज 28 मई व 4 जून को

श्रीगंगानगर,। आरसीएचओ एवं जिला कोविड प्रभारी डाॅ. एच.एस.बराड़ ने बताया कि जिले में को-वैक्सीन के द्वितीय डोज हेतु शिविर 28 मई एवं 4 जून 2021 को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में जिन लाभार्थियों की को-वैक्सीन की द्वितीय डोज बकाया है, उनका इन शिविरों में वैक्सीनेशन किया जाये।
उन्होंने बताया कि द्वितीय डोज हेतु शिविर सीएचसी रायसिंहनगर, सीएचसी करणपुर, सीएचसी अनूपगढ़, सीएचसी गजसिंहपुर, सीएचसी पदमपुर, सीएचसी लालगढ़, सीएचसी सादुलशहर, सीएचसी घडसाना, यूपीएचसी सूरतगढ़ एवं यूपीएचसी अर्बन नम्बर 2 श्रीगंगानगर में आयोजित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement